सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को गुजर गए थे. 34 साल की उम्र में उन्होंने सुसाइड करलिया था. उनके दोस्त और परिवार के लोग अपने-अपने तरीके से सुशांत को याद कर रहे हैंऔर ट्रिब्यूट दे रहे हैं. उनके साथ ‘सोनचिड़िया’ में काम कर चुकीं भूमि पेडणेकर नेभी इसी तरह का एक फैसला लिया है. उन्होंने सुशांत की याद में 550 जरूरतमंद परिवारोंको खाना खिलाने का संकल्प किया है. भूमि ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारीदी. पूरी खबर देखें वीडियो में.