हाल में जानी-मानी मेडिकल एंड हेल्थ मैगजीन दी लैंसेंट की एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या 11.4 फीसदी यानी करीबन 10.1 करोड़ है. उससे ज्यादा चिंता की बात ये है कि प्रीडायबिटीक लोगों की संख्या उससे भी ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय भारत में 15.3 फीसदी यानी 13.6 करोड़ लोग प्रीडायबिटीक हैं. यानी इनके डायबिटीज का मरीज बनने की संभावना काफी अधिक है. देखें वीडियो.