17 नवंबर की रात को JNU से 2000 कि.मी. दूर IIT गुवाहाटी में स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट किया. पहले तय हुआ कि एक साइलेंट मार्च निकाला जाएगा. लेकिन बच्चे साइलेंट रह नहीं पाए. तालियां पीट-पीट कर चिल्लाने लगे ‘जस्टिस फॉर बी के राय‘. ये स्टूडेंट्स अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं. ये अपने एक प्रोफेसर के लिए लड़ रहे हैं. पूरा मामला समझिए वीडियो में.