पिछले कई दिनों से गर्मी ज़्यादा है. कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार. ऐसीगर्मी में एक फ़ूड डिलीवरी बॉय का कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल है. राजस्थान कीगर्मी में साइकिल से समय के भीतर कोल्डड्रिंक पहुंचा दी. ऑर्डर करने वाले का दिलपसीज गया. क्राउडफ़ंडिंग शुरू हुई. मतलब भीड़ की मदद से पैसा जुटाने का काम. औरबाइक के लिए पैसे जुट गए तड़ाक से. देखें वीडियो.