कोरोना की रोकथाम के लिए दुनियाभर में ऐप बन रहे हैं. भारत ने भी आरोग्य सेतु ऐपबनाया. अब टेक्नॉलजी की दो बड़ी कम्पनियों गूगल और ऐपल ने मिलकर एक API विकसित कियाहै. दावा है कि इस API से कोरोना की कांटैक्ट ट्रेसिंग यानी संक्रमितों की पहचानकरना ज़्यादा आसान हो जाएगा, और प्राइवेसी को लेकर उठने वाले सवाल भी हल हो जाएंगे.इसे बहुत सारे देशों ने तो अपना लिया, लेकिन भारत आनाकानी कर रहा है. तो क्या है येAPI? कैसे बना? काम कैसे करेगा? और समस्या क्या है इससे? सब जानिए. आसान भाषा में.देखिए वीडियो.