बाबा राम रहीम ने लॉन्च किया गाना, वीडियो एलबम में बाबा अलग-अलग अंदाज में नजर आरहे हैं, एलबम के जरिए युवाओं को नशा छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. डेरा सच्चा सौदाके प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पिछले 14 महीनों में चौथी बार और हरियाणा के रोहतकजिले की सुनारिया जेल से तीन महीने से भी कम समय में दूसरी बार पैरोल पर बाहर आएहैं। 40 दिनों के लिए बाहर। पैरोल एक कैदी को सजा के निलंबन के साथ रिहा करने की एकप्रणाली है। रिहाई सशर्त है, आमतौर पर व्यवहार के अधीन है, और समय की एक निर्धारितअवधि के लिए अधिकारियों को आवधिक रिपोर्टिंग की आवश्यकता होती है. देखिए वीडियो.