कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सिनेमा हॉल में फिल्में अभी रिलीज़ नहीं हो रही हैं. ज्यादातर फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ही आ रही हैं. इन फिल्मों में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: दी कारगिल गर्ल’ का नाम भी शामिल है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म का बहिष्कार (बॉयकॉट) करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर लोग एक-दूसरे से कह रहे हैं कि 12 अगस्त की तारीख मार्क करके रख लो, जाह्नवी की फिल्म नहीं देखनी है. पूरी खबर देखें वीडियो में.