22 मई 2007. यूपी का गोरखपुर. यहां गोरखनाथ मंदिर से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर हैगोलघर. शाम का समय था. अंधेरा धीरे-धीरे घिर रहा था. लोग अपने-अपने काम से ख़ाली होरहे थे. अचानक से गोलघर पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए. धमाके बहुत तेज़ नहीं थे.लिहाज़ा किसी की मौत नहीं हुई. लेकिन 6 लोग घायल ज़रूर हो गए. खबरें बताती हैं किबहुत कमज़ोर ब्लास्ट था. क़यास लगाए गए कि ये चेतावनी की नीयत से किए गए धमाके थे.देखिए वीडियो -