लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग इस समय चर्चा में है लेकिन जिस गैंगस्टर की कहानी हमबताने जा रहे हैं वह बिल्कुल फिल्मी गैंगस्टर की तरह है और पुलिस ने इस गैंगस्टर कोपकड़ लिया है. जहां से ये गैंगेस्टर पकड़ा गया है वहां से करीब 400 किलोमीटर दूरलॉरेंस साबरमती जेल में बंद है. इस गैंगस्टर का नाम भीमा दुला ओडेदरा है. जैसा नाम,वैसा कद. कौन है ये गैंगस्टर और क्यों इसका नाम अचानक अपराध की दुनिया में लियाजाने लगा है? जानने के लिए देखें वीडियो.