उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला नया 'लुलु' मॉल सुर्खियों में है. 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना देश का यह सबसे बड़ा शापिंग मॉल खुलने से पहले अपने स्ट्रक्चर और खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में था. लेकिन, उद्घाटन के महज चार दिन बाद यह नमाज पढ़े जाने को लेकर विवादों में घिर गया. लुलु मॉल को लेकर छिड़ी इन चर्चाओं के बीच एक चर्चा इस को बनाने वाले LuLu Group International की भी है. देखिए वीडियो.