इधर त्योहारों की आमद हुई नहीं उधर सेल और ऑफर्स की भरमार होने लगती है. इस साल भीऐसा ही है. देश के दो बड़े ई-कॉमर्स दिग्गज Flipkart और Amazon ने अपनी सालाना सेलकी डेट कन्फर्म कर दी है. Flipkart Big Bilion Days 8-16 अक्टूबर तक चलेगी औरAmazon Great Indian Festival भी 8 अक्टूबर से स्टार्ट होगा. सेल तो है, मगर एकदिक्कत है, कि क्या खरीदें और क्या नहीं. स्मार्टफोन में तो इतने ऑप्शन हैं किदिमाग लगाते-लगाते सेल ही खत्म हो जाए. लेकिन जब हम (The Lallantop) हैं तो क्या गमहैं. फोन के ऑप्शन भी बताएंगे और सबसे कम दाम में खरीदने का जुगाड़ भी. देखेंवीडियो.