तेलंगाना के निलंबित बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मुंबई में हेट स्पीच कोलेकर FIR दर्ज हुई है. राजा सिंह पर 29 जनवरी, 2023 को मुंबई में हुई एक रैली मेंभड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक राजासिंह पर सोमवार, 27 मार्च को आईपीसी की धारा 153-ए (1)(ए) के तहत मामला दर्ज कियागया है, इसमें कहा गया है कि रैली में दिया गया राजा सिंह का बयान दो समुदायों केबीच दुश्मनी पैदा करवा सकता है और धार्मिक सद्भाव को नुकसान पहुंचा सकता है. देखिएवीडियो.