विवादों में चल रहीं ट्रेनी IAS Puja Khedkar पर UPSC ने बड़ी कार्रवाई की है. UPSCने पूजा खेडकर के खिलाफ नाम बदलकर परीक्षा देने समेत अपनी फर्जी पहचान बनाकरपरीक्षा में शामिल होने के मामले में FIR दर्ज कराने का फैसला किया है. साथ हीसिविल सेवा परीक्षा -2022 से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और उन्हें भविष्य कीपरीक्षाओं से वंचित करने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इस पूरेमसले पर UPSC ने 19 जुलाई को लंबा-चौड़ा बयान जारी किया.