टेस्ला प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) फिर चर्चा में हैं. इस बार उनको लेकर दावा कियागया है कि उनका गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की पत्नी (NicoleShanahan) के साथ कथित तौर पर अफेयर है और इसी वजह से ब्रिन ने अपनी पत्नी को तलाकदेने का फैसला किया. हालांकि इस दावे पर एलन मस्क का बयान सामने आया है. उन्होंनेइस बात से साफ इंकार किया है. देखिए वीडियो.