महाराष्ट्र के ताजा सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बागी तेवर अपनाए हुए एकनाथ शिंदे के बीच बातचीत होने की खबर सामने आई है. मंगलवार 21 जून को शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर, शिंदे और बाकी बागी विधायकों से बातचीत करने सूरत पहुंचे. इंडिया टुडे/आजतक के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि नार्वेकर ने ही CM उद्धव ठाकरे की बात एकनाथ शिंदे से करवाई. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से अपनी मांग दोहराई. कहा कि शिवसेना और बीजेपी को मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनानी चाहिए. देखिए वीडियो.