वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क के एक फ़ेडरल कोर्ट मेंपेश किया गया, जहां उन्होंने नशीले पदार्थों से जुड़े आतंकवाद, मादक पदार्थों कीतस्करी की साजिश और घातक हथियारों के कब्जे सहित कई आरोपों में खुद को निर्दोषबताया. उन्होंने दावा किया कि उन्हें "गिरफ्तार" किया गया था और जोर देकर कहा कि वेवेनेजुएला के वैध राष्ट्रपति हैं. उनकी पत्नी, सिलिया फ्लोरेस ने भी खुद को निर्दोषबताया है. कोर्ट में क्या हुआ? पूरी जानकारी के लिए देखिए वीडियो.