अंकिता भंडारी हत्याकांड, जिसमें एक अतिथि को कथित तौर पर "विशेष सेवाएं" देने सेइनकार करने पर रिसेप्शनिस्ट की हत्या कर दी गई थी. 2025 के अंत में ये मामला फिर सेचर्चा में आया, जब अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने ऑडियो क्लिप जारी कर आरोप लगाया किरहस्यमय "वीआईपी" जिसे "गट्टू" उपनाम दिया गया था, वह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवदुष्यंत कुमार गौतम थे. इसके बाद पूरे उत्तराखंड में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए औरसीबीआई जांच की मांग की गई.