दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि प्रभास की 'दी राजा साब' से सेंसरबोर्ड ने कौन से सीन डिलीट करवाए? 'रामायण' के सेट से आई नई तस्वीरों पर चर्चाकरेंगे. साथ ही ये भी बताएंगे कि 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के को-स्टार ने ऐसा क्योंकहा कि रणवीर के साथ नाइंसाफी हुई है. देखिए आज का सिनेमा शो.