अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान लगाए गएविवादास्पद टैरिफ से संबंधित उनके अदालती बचाव पर बहस हुई. ट्रंप की कानूनी टीम नेटैरिफ को राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा के लिए ज़रूरी बताते हुए प्रमुख तर्कदिए, जबकि आलोचकों का कहना है कि ये कानूनी सीमाओं का उल्लंघन करते हैं. अदालत मेंकही गई बातों, उनके बयानों के निहितार्थ, विशेषज्ञों की राय और अमेरिकी व्यापारनीति के भविष्य के लिए इस मामले के क्या मायने हो सकते हैं? इस बेहद अहम अदालतीड्रामे के विस्तृत और आसानी से समझ में आने वाले विश्लेषण के लिए देखें ये वीडियो.