तारीख: दो हजार साल पहले चीन से कितना व्यापार करता था भारत?
हान वंश ने दुनिया का सबसे पुराना ट्रेड नेटवर्क ‘सिल्क रूट’ भी विकसित किया. ये रास्ता एशिया के पूर्वी छोर पर चांगआन यानि आज के सीआन से शुरु होता था, और यूरोप के पश्चिमी छोर पर स्पेन के गेड्ज़ यानि आज के कैडीज़ तक जाता था.