सोशल लिस्ट में आज बात GST Cut की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST में बड़ाबदलाव किया है. अब सिर्फ 5% और 18% वाले स्लैब रहेंगे. जरूरी सामान जैसे दूध, पनीर,रोटी पर जीरो टैक्स रहेगा. शैम्पू-टूथपेस्ट जैसी रोज़मर्रा की चीज़ों पर 5% लगेगाऔर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 18%. वहीं पान मसाला, सिगरेट, गुटखा, महंगी गाड़ियाँ औरIPL टिकट जैसी लग्ज़री चीज़ों पर सीधा 40% GST लगेगी. इसी को लेकर सोशल मीडिया परपूरे दिन बातें होती रहीं.