देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है. लोगों के चारों तरफ अगर कुछ बचा रह गया है तो वो है कुव्यवस्थाओं का कोहरा. ऐसे में दी लल्लनटॉप की टीम निकली है कोरोना व्यवस्था की ज़मीनी हकीकत का पता लगाने. इसी कड़ी में हम पहुंचे उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले. यहां के एक पांच बेड वाले कोविड अस्पताल पहुंची, जिसे खानपुर गांव के लोगों ने चंदा इकट्ठा करके तैयार करवाया है. देखिए वहां की क्या स्थिति है?