आज सेहत के इस एपिसोड में हम बात करेंगे हाइपोकैल्सीमिया पर. डॉक्टर से जानेंगे कि हाइपोकैल्सीमिया क्या है. खून में कैल्शियम की कमी क्यों हो जाती है? ऐसा होने पर शरीर में कौन-से लक्षण दिखाई देते हैं. इसका इलाज क्या है. और ये दिक्कत न हो, इसके लिए क्या खाएं. साथ ही जानेंगे क्यों पड़ता है डबल हार्ट अटैक और माचा चाय पीने के फ़ायदे. सुनिए.