नॉर्थ डकोटा के मिनोट में एक स्काईवेस्ट विमान बाल-बाल बच गया, जब उसके पायलट ने लैंडिंग के दौरान अमेरिकी वायु सेना के बी-52 बमवर्षक से बचने के लिए आक्रामक पैंतरेबाज़ी या मैनुवर किया. मिनियापोलिस से उतरने की अनुमति मिलने के बाद, पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल की नज़रों से ओझल, विशाल परमाणु-सक्षम बमवर्षक को देखा. सोशल मीडिया पर इसका एक खौफनाक वीडियो भी वायरल है. क्या है पूरी घटना, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.