चीन में, कुख्यात मिंग परिवार को अब तक के सबसे कठोर फ़ैसलों में से एक का सामनाकरना पड़ा. अदालत ने 11 सदस्यों को मौत की सज़ा सुनाई, अन्य को आजीवन कारावास औरलंबी जेल की सज़ा सुनाई. कुल 39 लोगों को सज़ा दी गई, उनकी संपत्ति ज़ब्त की गई औरभारी जुर्माना लगाया गया. यह परिवार म्यांमार सीमा पर अवैध कैसीनो, दूरसंचारधोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, वेश्यावृत्ति और घोटाला केंद्र चलाता था. ऐसेअपराध जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक "घोटाला महामारी" से जोड़ा है. यह फ़ैसलासंगठित अपराध और सीमा पार के घोटालों पर चीन के कड़े रुख को दर्शाता है. मिंगपरिवार के उत्थान और पतन की पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.