कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. इस कदमसे संपत्तियां ज़ब्त हो जाएंगी, लेन-देन अपराध बन जाएंगे, और प्रवासी क्षेत्रों मेंजबरन वसूली/हत्या पर रोक लगेगी. मंत्री आनंदसांगरी ने कहा कि यहां हिंसा के लिए कोईजगह नहीं है. जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा कि यह घोषणा कानून प्रवर्तनएजेंसियों को हिंसा और धमकी के ज़रिए भय फैलाने वाले समूह से निपटने के लिए ज़्यादाअधिकार देती है. क्या है कनाडा सरकार का फैसला, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.