वाराणसी के पुलिस लाइन्स-कचहरी इलाके में कोर्ट रोड-संदहा चौड़ीकरण के लिए 13 घरोंको ध्वस्त करते हुए एक बुलडोजर चलाया गया. इनमें पद्मश्री, ओलंपिक स्वर्ण पदकविजेता हॉकी के दिग्गज मोहम्मद शाहिद का पैतृक घर भी शामिल है. अधिकारियों का कहनाहै कि मुआवज़ा जारी कर दिया गया है और बार-बार अल्टीमेटम दिए गए हैं, लेकिन शाहिदका परिवार जो एक दिन की मोहलत की गुहार लगाता दिखाई दे रहा है. परिवार अपर्याप्तराहत और अपनी मुस्लिम बहुल गली में चुनिंदा 25 मीटर चौड़ीकरण का आरोप लगा रहा है.ट्रॉफियां और यादें मलबे में क्यों तब्दील हो गईं, और नोटिस, भुगतान और स्टे केरिकॉर्ड क्या दर्शाते हैं? मामले की पूरी जानकारी के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें.