भ्रष्टाचार के मामलों पर रिपोर्टिंग करने वाले 36 वर्षीय पत्रकार राजीव प्रताप कीमौत कैसे हुई? इस सवाल का जवाब अभी भी नहीं मिला है. 18 सितंबर की रात से लापताराजीव का शव 10 दिन बाद, 28 सितंबर को उत्तरकाशी जिले के जोशियाड़ा बैराज से बरामदहुआ. परिवार ने जहां एक ओर साजिश का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस का कहना है कि राजीवप्रताप की कार एक दुर्घटना में नदी में गिर गई थी. क्या है पूरी कहानी, जानने केलिए देखें वीडियो.