आने वाले दिनों में मुमकिन है कि रेडीमेड गारमेंट स्टोर पर आपको इससे मिलते-जुलतेस्टिकर नजर आएं. दरअसल, कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद बाजार में रौनक लौटने की राहदुकानदार भी देख रहे हैं और ग्राहक भी. लेकिन रेडीमेड कपड़ों को लेकर एक बड़ी आशंकाहै. क्या लोग रेडीमेड गारमेंट स्टोर पर पहले की तरह ही कपड़ों के ट्रायल कर सकेंगे?अगर हां, तो उन कपड़ों को दुकानदार किस तरह सैनिटाइज करने वाले हैं? पूरी खबर देखेंवीडियो में.