कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पांच दिन के गीता पाठ कार्यक्रम चल रहा था. इसबीच एक शख्स कथित तौर पर नॉन-वेज खाना बेचने के आरोप में पकड़ा गया. जिसके बाद भारीबवाल हो गया. नॉनवेज खाना बेचने वाला कौन था? उसके साथ क्या हुआ? बीजेपी और टीएमसीआपस में क्यों भिड़ गए? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.