उत्तर प्रदेश के पूर्व IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को दिल्ली से लखनऊ जाते समय लखनऊपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के साथ ही 1999 का एक पुराना मामला फिर सेताजा हो गया. जब ठाकुर देवरिया के SP थे, तो उन पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनीऑफिशियल पॉजिशन का गलत इस्तेमाल किया. और धोखाधड़ी से देवरिया औद्योगिक केंद्र सेएक औद्योगिक प्लॉट (बी2) हासिल किया. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.