आदित्य धर की 'धुरंधर' लोगों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन अनुपमा चोपड़ा ने'धुरंधर' को एक थका देने वाली फिल्म बता दिया. जबकि, सुचरिता त्यागी ने इसे एकहाइपर मैस्कुलिन साढ़े तीन घंटे की फिल्म बताया. दोनों की प्रतिक्रिया पर ऑनलाइनफैंस का रिएक्शन भी आ रहा है. अनुपमा चोपड़ा और सुचरिता त्यागी ने फिल्म के बारेमें और क्या कहा? लोगों ने क्या रिएक्शन दिया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें..