साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने हजार करोड़ रुपये से ज्यादाका कलेक्शन किया था. अब खबर है कि शाहरुख 'पठान 2' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. एकरिपोर्ट के मुताबिक, 2026 के मिड में 'पठान 2' पर काम शुरू हो जाएगा. औरप्री-प्रोडक्शन दिसंबर 2025 में शुरू होगा. ये इंटरनेशनल बैकड्रॉप में सेट फिल्महोगी. बताया ये भी जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद पार्ट 2 को डायरेक्ट नहीं करेंगे.देखें वीडियो.