ब्रेड के पैकेट में चूहा. इसकी जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर शिकायत की गई है, उसमेंब्रेड का पैकेट English Oven का है. शिकायत करने वाले का दावा है कि ये डिलीवरीब्लिंकइट (Blinkit) ने की थी. वही 10 मिनट में डिलीवरी वाला ऐप, इंडियाज़ लास्टमिनट ऐप (India's Last Minute App). जिसने ब्रेड मंगाया था, उसने ब्रेड के साथ चूहादेखकर कहा कि अगर 10 मिनट में ऐसा सामान डिलीवर होता है, तो वो कुछ घंटे इंतजारकरने को तैयार है. ये मामला सामने आया तो Blinkit ने संबंधित स्टोर के खिलाफकार्रवाई की. उस स्टोर को अपने ऐप से डी-लिस्ट कर दिया है, जहां से ब्रेड कीडिलीवरी हुई थी.