तेलंगाना में एक लाइव टीवी डिबेट शो में तब हंगामा मच गया जब मौजूदा BRS विधायक औरकुथबुल्लापुर से उम्मीदवार केपी विवेकानंद गौड़ ने पूर्व विधायक और भाजपा उम्मीदवारकुना श्रीशैलम गौड़ पर हमला कर दिया. विवेकानंद गौड़ ने कुना का गला पकड़ लिया.इसके बाद भयंकर बवाल मच गया. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.