परीक्षा में नकल करने के कई तरीके आपने सुने होंगे. इनमें कई अजीबोगरीब तरीके भीहोते हैं. बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.इसमें छात्रों को चीटिंग के लिए तकनीक का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है. मामलाभागलपुर यूनिवर्सिटी का है. यहां 5जी मोबाइल की मदद से चीटिंग की जा रही है. नकलकरने वाले ये छात्र खुद नकल कर रहे हैं और साथ ही अपने साथी छात्रों का भी बराबरध्यान रख रहे हैं. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.