अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर आ गया है. इस फिल्म को ये कहकर प्रमोट किया जा रहा है कि ये मैजिक ऑफ थिएटर्स को वापस लेकर आएगी. कहने का मतलब फिल्म ने सभी ओटीटी प्लैटफॉर्म्स को छोड़कर सिनेमाघरों की ट्रेन पकड़ी है. ‘बेल बॉटम’ सीधे थिएटर्स में रिलीज़ हो, इसलिए फिल्म के तैयार होने के बावजूद रोककर रखा गया. मगर इस फिल्म में मेकर्स ऐसा क्या दिखाने वाले हैं, जिसे देखने का लुत्फ सिर्फ बड़ी स्क्रीन पर ही आएगा, हम ये जानने की कोशिश करते हैं. वीडियो देखिए.