अभी हम जिस ठग-विद्या वाली ऐप की बात कर रहे हैं उसका नाम है e-Nuggets. इसने लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया और फुर्र हो गया. इसमें दावा किया जाता था कि ऐप में कुछ पैसे ऐड करिए और बदले में आपको बढ़ाकर पैसे मिलेंगे. अलग-अलग लेवल थे. जितने ज़्यादा पैसे जोड़ेंगे उतना ज़्यादा पर्सेन्ट रिटर्न. इस सीधे से लेन-देन को सवालों के दायरे और शक के घेरे से थोड़ा सा दूर करने के लिए एक स्कीम का चोगा भी पहनाया गया था. वर्चुअल ऑर्डर का. पूरी खबर देखें वीडियो देखें.