उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास एक बैली ब्रिज (पुल) 22 जून को टूट गया. यह पुलसामरिक रूप से काफी उपयोगी और अहम था. पुल ढहने की घटना पिथौरागढ़ जिले में हुई. एकट्रक जब सड़क निर्माण से जुड़ी एक भारी भरकम मशीन को ले जा रहा था, उसी समय यहहादसा हुआ. ऐसे में ट्रक और मशीन, दोनों नीचे गिर गए. इसमें दो लोग गंभीर रूप सेघायल हुए हैं. स्थानीय लोगों ने पुल टूटने के बारे में प्रशासन को बताया. पुल टूटनेका वीडियो भी सामने आया है. देखिए वीडियो.