आदिपुरुष में सैफ ने लंकेश का किरदार निभाया है, जो कि रामायण में रावण के किरदारसे प्रेरित है. या यूं कहें कि रावण ही है. जब से टीज़र आया है, तभी से इसे रावण केलुक को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. टीज़र के एक सीन में वो दस सिर के साथ भी दिखाईदेते हैं. मगर लोगों को दिक्कत है उनके लुक से. वो बढ़िया जेल-वेल लगाकर सेट किए गएबाल और लंबी दाढ़ी में नज़र आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि आलिम हकीम या जावेदहबीब ने रामायण वाले समय में ही अपना सलून खोल दिया था क्या? देखिए वीडियो.