24 फरवरी, 2018 के दिन श्रीदेवी इस दुनिया से चली गईं. देश और दुनिया दोनों में ही उनके बराबर चाहने वाले थे. सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम ने उनकी एक मोम की स्टैच्यू बनाई गई है. ये इतनी खूबसूरत तरीके से बनाई गई है कि ऐसा महसूस होने लगता है कि सामने खुद श्रीदेवी ही खड़ी हों. इसके अनावरण के लिए उनका परिवार सिंगापुर पहुंचा.