रघुराम राजन क्यूट लगते हैं. दिमाग वाले आदमी हैं. बढ़िया बोलते हैं. और इससे बड़ी बात है कि बोलते हैं. वरना अब तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर आते और चले जाते. उनके बारे में तब पता लगता, जब हाथ में आए नए नोट पर ‘धारक को इत्ते रुपये अदा करने का वादा करता हूं’ वाली लाइन के नीचे गवर्नर के साइन देखते. पर रघुराम राजन जब से आए हैं, तब से छाए हुए हैं. वेबसाइट वाले भाषण से 10 बातें निकालकर क्लिक करने की बात करत रहते हैं. लेकिन रघुराम राजन को एक बंदे ने देश के काबिल नहीं बताया है. बीजेपी राज्यसभा सांसद स्वामी. सुब्रमण्यम स्वामी.
ऑफिशियल सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि आरबीआई गवर्नर हमारे देश के लिए ठीक नहीं हैं. जिस तरह से मंहगाई कम करने की बात कहके ब्याज की दर बढ़ाते हैं. पूरे देश को इस वजह से दिक्कत होती है. इससे देश में बेरोजगारी बढ़ती है.’
Mujhe lagta hai RBI Governor hamare desh ke liye anukool nahin hain: Subramanian Swamy,BJP. pic.twitter.com/zsSGFRvTZ0
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
स्वामी ने कहा, ‘इसको जितना जल्दी हो सके, शिकागो भेज सकते हो तो भेज दो.’ बता दें कि रघुराम राजन शिकागो यूनिवर्सिटी में फाइनेंस के प्रोफेसर थे. 1991 से 2013 तक वहीं रहे. बाद में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर बनाए गए.