The Lallantop
Advertisement

ये किस अंदाज में आ रही है यूपी वालों की IPL टीम!

फर्स्ट टाइम इन IPL जैसा मामला.

Advertisement
Img The Lallantop
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर डेब्यू कर लिया है ( फोटो क्रेडिट : Twitter)
4 जनवरी 2022 (Updated: 4 जनवरी 2022, 16:36 IST)
Updated: 4 जनवरी 2022 16:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 में दो नई टीम्स आ रही है. लखनऊ और अहमदाबाद. फिलहाल दोनों टीम्स ने अपने ऑफिशल नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि नाम के बिना चीजें रुकी हुई हैं. दोनों ही टीम्स ने मेगा ऑक्शन से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं. लखनऊ फ्रैंचाइज ने गौतम गंभीर को मेंटॉर बनाया है और एंडी फ्लावर को हेड कोच. जबकि अहमदाबाद फ्रैंचाइज के बारे में रिपोर्ट्स हैं कि वे पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा को हेड कोच बना सकते हैं. और इन्हीं सबके बीच सोमवार, 3 जनवरी को लखनऊ टीम ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया. लखनऊ टीम ने ट्विटर पर अपना ऑफिशल हैंडल @TeamLucknowIPL बनाया है. लखनऊ की ओर से ट्विटर हैंडल पर एक कवर पिक भी लगाई गई है, जिसमें रूमी दरवाज़ा दिखाया गया है. डेब्यू करते ही फ्रैंचाइज ने कैप्शन में दबंग फिल्म का फेमस डायलॉग लिखा,
'स्वागत नहीं करोगे हमारा?'
इस ट्वीट के बाद राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ फ्रैंचाइज पर चुटकी ली. उनका यह ट्वीट शेयर करते हुए रॉयल्स ने PK फिल्म का मशहूर डायलॉग लिखा,
'कही ये रोंग नंबर तो नहीं?, ठप्पा किधर है दिखाओ.'
रॉयल्स का ये कहना था कि लखनऊ का ऑफिशल अकाउंट वेरीफाइड नहीं है. ऐसे में हम कैसे मानें कि ये लखनऊ फ्रैंचाइज का ही ट्विटर हैंडल है. हालांकि ट्विटर पर डेब्यू करने के कुछ घंटे बाद ही लखनऊ फ्रैंचाइज का ऑफिशल ट्विटर अकाउंट भी वेरीफाई हो गया. फिर लखनऊ टीम ने रॉयल्स को जवाब देते हुए लिखा,
'आ गया ठप्पा'. 
खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर लखनऊ फ्रैंचाइज के लगभग तीन लाख फॉलोअर्स हो गए हैं. और लखनऊ टीम ने अपने इन फॉलोअर्स से टीम का नाम तय करने में मदद भी मांगी है. लखनऊ फ्रैंचाइज ने एक फोटो के साथ लिखा,
'IPL में कुछ नया हो रहा है. अधिक जानकारी के लिए बने रहिये'.
इस फोटो में लिखा है,
'पहली बार फै़न्स रखेंगे IPL टीम का नाम. लखनऊ IPL टीम के नाम के हक़दार पहले आप.'
इस ट्वीट के तुरंत बाद ट्विटर पर लखनऊ नवाब भी ट्रेंड होने लगा. ये नाम लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है. बता दें कि लखनऊ फ्रैंचाइज का मालिकाना हक RP-संजीव गोयनका ग्रुप के पास है. IPL टीम की नीलामी में संजीव गोयनका ने लखनऊ फ्रैंचाइज को लगभग सात हजार करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था. इससे पहले संजीव गोयनका के पास राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स टीम का भी मालिकाना हक़ था. फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगे बैन के वक्त पुणे और गुजरात से दो नई टीम्स IPL में शामिल हुई थीं.

thumbnail

Advertisement