The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Yogi Adityanath government bans mobile phones across colleges and universities of Uttar Pradesh

क्या सच में यूपी के किसी भी कॉलेज-यूनिवर्सिटी में अब फ़ोन नहीं ले जा सकते?

मोबाइल फोन बैन पर क्या बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा?

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
सिद्धांत मोहन
18 अक्तूबर 2019 (Updated: 18 अक्तूबर 2019, 05:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूपी से एक खबर आई. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मोबाइल फोन यूज़ करने पर पाबंदी लगा दी है. कहां? यूपी के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में . न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक इस बारे में यूपी के उच्च शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है. इस आदेश में यह भी लिखा है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर भी ये नियम लागू होगा. आदेश में Blanket Ban का ज़िक्र बताया जा रहा है, जिसका मतलब ये लगाया जा सकता है कि यूपी के उच्च शिक्षा संस्थानों में मोबाइल फोन किसी भी तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. डिप्टी सीएम क्या बोले? हालांकि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस खबर को खारिज कर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसा कोई आदेश यूपी सरकार ने नहीं दिया है. हां, छात्रों से ये उम्मीद जरूर की जाती है कि क्लास के समय वे अपना फोन स्विच ऑफ या सालेंट मोड में रखें. ताकि पढ़ाई डिस्टर्ब न हो.' उच्च शिक्षा निदेशालय की डायरेक्टर डॉ. वंदना शर्मा ने भी न्यूज एजेंसी IANS  की खबर को पूरी तरह से गलत बताया है. इसके पहले यूपी सरकार ने प्रदेश की कैबिनेट की मीटिंग में भी अधिकारियों और नेताओं के फोन इस्तेमाल करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था. इस बारे में तब कहा गया था कि अधिकारी-नेता मैसेज करते हैं, इस वजह से ऐसा किया गया है. लेकिन कई लोगों ने ये भी बताया कि मीटिंग की खबरें मीडिया में न जाएं, इस वजह से ये निर्णय लिया गया.
लल्लनटॉप वीडियो : अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा था?

Advertisement