The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Yami Gautam on the controversy...

यामी गौतम ने बताया कि उन्होंने फैन को धकेल क्यों दिया था

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर यामी की खूब आलोचना हो रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
यामी गौतम ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.
pic
नेहा
2 मार्च 2020 (Updated: 2 मार्च 2020, 11:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों यामी गौतम गुवाहाटी गई थीं. एक इवेंट के लिए. एयरपोर्ट पर एक फैन उनकी तरफ बढ़ा. वह यामी को गमोसा (असम का ट्रेडिशनल स्कार्फ) पहनाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन यामी उसे अचानक देखकर चौंक गई और उसे धकेल दिया. उसके बाद यामी के साथ चल रहे लोगों ने उस फैन को वहां से हटा दिया.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग यामी की आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने अपने फैन का अपमान किया. उन्होंने गमोसा लेने से इनकार कर दिया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. एक ट्वीट देखियेः

कुछ यूजर्स का कहना है कि इस घटना के बाद यामी की फिल्मों और उनके इवेंट को बायकॉट किया जाना चाहिए.  अब इस पूरे वाकये पर यामी ने ट्विटर पर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा,

मेरा रिएक्शन सिंपली सेल्फ डिफेंस में था. एक औरत होने के नाते मैं या कोई और लड़की किसी के एकदम करीब आ जाने से अनकंफर्टेबल होती है, तो उसे जाहिर करने का उसका पूरा हक है. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को दुख पहुंचाने का नहीं था. लेकिन किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार के विरोध में अपनी आवाज ऊंची करना जरूरी है.

यामी ने एक और ट्वीट में असम की संस्कृति और लोगों के बारे में लिखा,
मैं तीसरी बार असम आई हूं. असमी कल्चर और वहां के लोगों के लिए मैंने हमेशा अपना प्यार जाहिर किया है. एक तरफा कहानी पर इस तरह से रिएक्ट करना और नफरत फैलाना असंवेदनशील है. मैं एक जरूरी इवेंट में इस खूबसूरत स्टेट में आई और वापस आती रहूंगी. शांति और सम्मान.

यामी का स्टैंड आने के बाद कई लोग जो उन्हें गलत बता रहे थे, अब कह रहे हैं कि उनका कहना सही है. किसी को भी किसी महिला के इतने करीब नहीं जाना चाहिए जिससे वो असहज हो जाए.


Video : 99 सॉन्ग्स: ए.आर. रहमान की पहली फिल्म जिसका ट्रेलर आ गया मगर रिलीज डेट तय नहीं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement