यामी गौतम ने बताया कि उन्होंने फैन को धकेल क्यों दिया था
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर यामी की खूब आलोचना हो रही है.

बीते दिनों यामी गौतम गुवाहाटी गई थीं. एक इवेंट के लिए. एयरपोर्ट पर एक फैन उनकी तरफ बढ़ा. वह यामी को गमोसा (असम का ट्रेडिशनल स्कार्फ) पहनाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन यामी उसे अचानक देखकर चौंक गई और उसे धकेल दिया. उसके बाद यामी के साथ चल रहे लोगों ने उस फैन को वहां से हटा दिया.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग यामी की आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने अपने फैन का अपमान किया. उन्होंने गमोसा लेने से इनकार कर दिया. उन्हें माफी मांगनी चाहिए. एक ट्वीट देखियेः
कुछ यूजर्स का कहना है कि इस घटना के बाद यामी की फिल्मों और उनके इवेंट को बायकॉट किया जाना चाहिए.Bollywood actress @yamigautam has disrespected Assamese pride Gamosa at Guwahati airport. She rejected the Gamosa when a fan of her was trying to greet her.#yamigautam @bora_dimpy @SaikiaPranjit @jajabori_boroxa @eclectictweets @yamigautamFC @YamiGautamWorld pic.twitter.com/u7WeO2JIj5
— Axomiya Nabaprajanma (@Nabaprajanma) March 1, 2020
#boycottYamiGautam All cine goers should immediate boycott Yami Gautam, her functions, her movies, etc., with immediate effect for disrespecting Indian traditions. — Valsyana (@Valsyana) March 1, 2020अब इस पूरे वाकये पर यामी ने ट्विटर पर जवाब दिया है. उन्होंने लिखा,
मेरा रिएक्शन सिंपली सेल्फ डिफेंस में था. एक औरत होने के नाते मैं या कोई और लड़की किसी के एकदम करीब आ जाने से अनकंफर्टेबल होती है, तो उसे जाहिर करने का उसका पूरा हक है. मेरा इरादा किसी की भावनाओं को दुख पहुंचाने का नहीं था. लेकिन किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार के विरोध में अपनी आवाज ऊंची करना जरूरी है.
यामी ने एक और ट्वीट में असम की संस्कृति और लोगों के बारे में लिखा,My reaction was simply self defense. As a woman,if I am uncomfortable with anyone getting too close to me, I or any other girl has every right to express it. I Dint’ intend to hurt anyone's sentiments but it's very important to voice out a behavior, inappropriate in any manner https://t.co/sUc4GPxfWv
— Yami Gautam (@yamigautam) March 1, 2020
मैं तीसरी बार असम आई हूं. असमी कल्चर और वहां के लोगों के लिए मैंने हमेशा अपना प्यार जाहिर किया है. एक तरफा कहानी पर इस तरह से रिएक्ट करना और नफरत फैलाना असंवेदनशील है. मैं एक जरूरी इवेंट में इस खूबसूरत स्टेट में आई और वापस आती रहूंगी. शांति और सम्मान.
This is my third visit to Assam.I have always expressed my love towards Assamese culture & people. It’s insensitive to react to a single-sided story & spread hate. I am present here, in this beautiful state for an important event & shall always keep coming back .Peace & Respect — Yami Gautam (@yamigautam) March 1, 2020
यामी का स्टैंड आने के बाद कई लोग जो उन्हें गलत बता रहे थे, अब कह रहे हैं कि उनका कहना सही है. किसी को भी किसी महिला के इतने करीब नहीं जाना चाहिए जिससे वो असहज हो जाए.
Video : 99 सॉन्ग्स: ए.आर. रहमान की पहली फिल्म जिसका ट्रेलर आ गया मगर रिलीज डेट तय नहीं