The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Woman Found Alive After Months...

महिला लापता हुई, पुलिस ने अवशेष दिखाकर मौत सिद्ध कर दी, पर महीनों बाद वो जिंदा निकली

पुलिस ने गुमशुदगी के एक केस से पीछा छुड़ाने के लिए गजब की लापरवाही बरती. परिवार को कह दिया कि महिला की मौत हो गई. अवशेष के तौर पर राख सौंप दी. महीनों बाद पता चला कि महिला जिंदा है. अब पुलिस कह रही है कि वो अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि सभा पर हुए खर्च की भरपाई करेगी..

Advertisement
New York Missing Woman Case
शैनिस क्रूज (बाएं) के साथ उनकी बहन शानिता हॉपकिंस (दाएं). (फाइल फोटो: फेसबुक/हॉपकिंस)
pic
रवि सुमन
20 अप्रैल 2025 (Updated: 20 अप्रैल 2025, 03:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूयॉर्क में शानिता हॉपकिंस नाम की एक महिला रहती हैं. उनकी बहन शैनिस क्रूज लापता हो गईं. उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शैनिस की तलाश शुरू की. बहुत प्रयास के बाद, उन्हें फरवरी 2024 में पुलिस ने परिवार को 'राख' दिया. कहा कि ये शैनिस के अवशेष हैं.

पुलिस की कहानी के मुताबिक, उन्होंने एक महिला का शव बरामद किया. शव रोचेस्टर शहर के एक खाली घर में मिला. पुलिस ने हॉपकिंस के परिवार से कहा कि वो शव शैनिस का था. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लाश पूरी तरह से सड़ चुकी थी. उसे पहचान पाना संभव नहीं था. 

इसलिए पुलिस की ओर से परिवार को उसके अवशेष के रूप में ‘राख’ दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि शैनिस की मौत ड्रग ओवरडोज से हुई थी. ये जानकर परिवार को बड़ा अचरज हुआ. क्योंकि शैनिस नशा नहीं करती थीं. 

हॉपकिंस ने सोचा कि हो सकता है, उनकी हत्या की गई हो. किसी ने उसे जबरदस्ती ड्रग दिया हो. परिवार ने पुलिस की बातों पर भरोसा किया और अंतिम संस्कार कर दिया. इसके लिए उन्होंने शैनिस के अवशेष को अपनी मां के अवशेष (राख) के साथ मिलाया.

एक मैसेज ने सब बदल दिया

अब नवंबर 2024 में आइए. डेट्रायट शहर में रहने वाले एक अनजान व्यक्ति ने हॉपकिंस को एक मैसेज भेजा. मैसेज में लिखा था,

मैम, आपकी बहन मरी नहीं है. आज ही उसने मेरे एक इवेंट में हिस्सा लिया, वालंटियर के तौर पर.

मैसेज के साथ लगी थी एक तस्वीर. तस्वीर में शैनिस क्रूज थीं, जिंदा. उनके हाथ में हाल ही में हुए इवेंट में हिस्सा लेने का सर्टिफिकेट था. ये तय हो गया कि उनकी मां के अवशेष के साथ किसी अजनबी के शव की राख मिला दी गई थी.

पुलिस ने बड़ी गड़बड़ी की

परिवार ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. पूछा कि उन्होंने ये निष्कर्ष कैसे निकाला कि वो शव शैनिस का था. पुलिस ने गोलमटोल जवाब दिया. कहा कि शैनिस और शव के दांतों की बनावट एक जैसी थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को वो मैसेज और फोटो दिखाई. फिर तो वो अपनी बगले झांकने लगे.

दोबार जांच शुरू हुई. शैनिस के बेटे और उनकी छोटी बहन को बुलाया गया. DNA टेस्ट किया गया. ताकि सच्चाई का पता चले. DNA रिपोर्ट को उस शव के DNA से मिलाया गया जो फरवरी 2024 में मिला था. दोनों के DNA मैच नहीं हुए. इस बात पर मुहर लग गई कि पुलिस ने बड़ी लापरवाही बरती है और शैनिस अभी जिंदा हैं.

दरअसल, शैनिस क्रूज लापता नहीं हुई थीं. बल्कि वो परिवार से दूर रहने चली गई थीं. हॉपकिंस का कहना है कि वो क्रूज को परिवार के पास आने या बातचीत करने के लिए मजबूर नहीं करेंगीं.

ये भी पढ़ें: बिहार के बेतिया पुलिसवाले की करतूत! साथी पर बरसा दीं 11 गोलियां, मौके पर ही मौत

"अंतिम संस्कार पर खर्च हुए पैसे देगी पुलिस"

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि गुमशुदगी का मामला जल्दबाजी में निपटाने के लिए पुलिस ने उन्हें धोखा दिया. इसके उनकी मनोदशा पर बुरा असर पड़ा है. 

अब उन्होंने कानूनी कार्रवाई की बात की है. इस पर पुलिस ने कहा है कि वो पहले दी गई राख को वापस ले लेंगे. साथ ही वो अंतिम संस्कार और स्मारक बनाने पर खर्च हुए पैसे भी देंगे. हालांकि, शैनिस के परिवार ने कहा है कि इस लापरवाही के विरोध में वो कोर्ट जाएंगे.

वीडियो: वाराणसी गैंगरेप मामले में आरोपियों के परिवारों ने पुलिस को सौंपे सबूत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement