The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bettiah Police Lines firing Constable shot and killed fellow constable Bihar

बिहार के बेतिया पुलिसवाले की करतूत! साथी पर बरसा दीं 11 गोलियां, मौके पर ही मौत

Bettiah Police Lines Firing: आरोपी सर्वजीत और मृतक सोनू कुमार, दोनों की पोस्टिंग कुछ दिन पहले ही West Champaran के बेतिया पुलिस लाइन में हुई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच लंबे समय से गहरी रंजिश चल रही थी. जो खूनी संघर्ष में बदल गई. बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि सर्वजीत ने गुस्से में आकर सर्विस राइफल से लगातार 11 गोलियां दाग दीं. सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Bettiah Police Lines over a personal dispute
चंपारण रेंज के DIG हरकिशोर राय ने घटना की जानकारी दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
20 अप्रैल 2025 (Updated: 20 अप्रैल 2025, 09:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के बेतिया पुलिस लाइन (Bettiah Police Line) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां ड्यूटी के दौरान दो पुलिस कॉन्सटेबल्स के बीच हुआ आपसी विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसके चलते एक पुलिसवाले को जान से हाथ धोना पड़ा.

बिहार पुलिस के मुताबिक, आरोपी कॉन्सटेबल सर्वजीत (Sarvjeet) ने अपनी INSAS राइफल से fellow कॉन्सटेबल सोनू कुमार (Sonu Kumar) पर एक के बाद एक 11 राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग इतनी अचानक और खतरनाक थी कि सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

इस Bettiah Police Firing Case ने न केवल बिहार पुलिस (Bihar Police) महकमे को झकझोर दिया है, बल्कि पुलिस लाइन की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं, इस घटना के बाद से West Champaran Police Line में अफरा-तफरी का माहौल है. आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है.

चंपारण रेंज के DIG हरकिशोर राय ने बताया कि घटना की जांच जारी है. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि सर्वजीत और सोनू के बीच पहले से तनाव और पुराना विवाद चला आ रहा था, जो शुक्रवार को अचानक हिंसा की हदें पार कर गया.

DIG हरकिशोर राय ने बताया है कि घटना के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आजतक के इनपुट के मुताबिक़, घटना 19 अप्रैल की रात क़रीब 10 बजे की है, जब ज़्यादातर जवान ड्यूटी से लौटकर आराम कर रहे थे. इस दौरान बैरक में अचानक गोलियों की आवाज़ गूंजने से अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें- यूपी के रामपुर में मूक-बधिर दलित बच्ची का रेप, गोलीबारी के बाद पकड़ा गया आरोपी

आरोपी सिपाही सर्वजीत और मृतक सिपाही सोनू कुमार—दोनों की पोस्टिंग हाल ही में बेतिया पुलिस लाइन में हुई थी. मृतक सोनू कुमार, भभुआ ज़िले के रहने वाले थे, जबकि सर्वजीत, जो अब हत्या का आरोपी है, आरा ज़िले से ताल्लुक रखते हैं. पुलिस सूत्रों के हवाले से 'आजतक' ने बताया है कि दोनों के बीच लंबे समय से व्यक्तिगत विवाद चल रहा था. यह रंजिश सिर्फ़ दोनों तक सीमित नहीं थी. यूनिट के अन्य जवानों को भी इस तनाव की जानकारी थी.

वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी सर्वजीत को तुरंत हिरासत में लिया और उसे मुफस्सिल थाना ले जाया गया. साथ ही, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर तकनीकी जांच कराई जा रही है. पुलिस विभाग ने मृतक सिपाही सोनू कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है.

वीडियो: वाराणसी गैंगरेप मामले में आरोपियों के परिवारों ने पुलिस को सौंपे सबूत

Advertisement