The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • woman employee manager approve...

एंप्लॉयी की मौज उड़ाने की छुट्टी बॉस ने दो मिनट में अप्रूव की, फिर एक ट्विस्ट ने कलेश काट दिया

बॉस ने छुट्टी की रिक्वेस्ट तो तुरंत अप्रूव कर दी, लेकिन उसके बाद दो और मेसेज किए.

Advertisement
Woman’s leave request was approved in 2 minutes
10 दिन की छुट्टी, दो मिनट में अप्रूव्ड (सांकेतिक फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
14 सितंबर 2023 (Updated: 14 सितंबर 2023, 11:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मानव सभ्यता की शुरुआत कब हुई? अलग-अलग दावे रहे हैं. एक उठा लेते हैं. कई जानकार कहते हैं कि लगभग 3.5 लाख साल पहले मानव सभ्यता शुरू हुई. तब 'भाइयो-बहनो' कम थे. पत्थरों पर चित्र बनाकर संदेश पहुंचाए जाते थे. हजारों साल बाद शोर का दौर आया. भाषा की शुरुआत हुई. और तब से आज तक में ऐसा पहली बार देखा गया है. 

चौंक गए! सही रिएक्शन है. चौंके रहिए. चौंकने लायक बात भी है. इस मार्मिक घटना को इतनी आसानी से समझाया नहीं जा सकता. सदियों के इवोल्यूशन, डेवलपमेंट और आजादी की लड़ाइयों के बाद आखिरकार मानव सभ्यता इस स्टेज पर पहुंच गई है. जहां आप छुट्टी मांगे, तो बिना चूं चां के आपको वो मिल जाती है. और सिर्फ छुट्टी नहीं मिलती, साथ में एक 'हैव फन' भी आता है! चाहें तो 1-2 मिनट का ब्रेक ले लें. हमने देखा तो हमें भी लेना पड़ा था. ज्यादा जोर का धक्का लगा हो तो थोड़ा पानी ही पी लीजिए. और एक चीज़, इस ख़बर को ऑफिस के उस ग्रुप में भेज दीजिए, जिसमें बॉस ना हो. और हो तो बहुत कूल हो. हां, नोटिस पीरियड पर हैं तो बॉस वाले ग्रुप में भी डायरेक्ट भेज सकते हैं.

ख़ैर, अब हुआ क्या है ये जान लीजिए. टेक वर्ल्ड की आकाशगंगा ट्विटर, जिसे अब X कहा जाता है, उस पर एक यूज़र ने एक वॉट्सऐप चैट की फोटो शेयर की. आकांक्षा दुगड़ नाम की एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने इस चैट को शेयर करते हुए लिखा,

'मेरे मैनेजर ने मेरी 10 दिन की छुट्टी 2 मिनट में अप्रूव कर दी!'

आकांक्षा ने अपनी मैनेजर पूजा को मेसेज लिखा था,

'हाई पूजा,

मैं इस महीने की 15 तारीख के आसपास एक ट्रिप प्लान कर रही हूं. क्या ऐसा मुमकिन है कि मुझे इस महीने 15 से 25 (तारीख) तक छुट्टी मिल जाए?'

पूजा का जवाब आया, वो भी महज दो मिनट में, ‘यस, हैव फन!’ बोले तो ‘बिल्कुल, मजे करो!’

यहां पर एक मीम बहुत फिट बैठता है. नीचे वो लगा रहे. फिर आगे की कहानी बता रहे.

पूजा ने तत्परता और विनम्रता से आकांक्षा को छुट्टी दे दी. पर इसके बाद 2 और मेसेज थे, जो डिलीट कर दिए गए! अब सारा बखेड़ा इसी पर खड़ा हो गया है. इन दो डिलिटेड मेसेज में क्या राज़ छिपा है, लोगों में ये जानने का कौतुहल है. इस पर अलग-अलग रिएक्शन आए हैं. कुछ पॉजिटिव, कुछ नेगेटिव, तो कुछ शकी.

ये भी पढ़ें - 'रोहित-कोहली दुश्मन हैं', बताने वाले ये वायरल फोटो देख जल भुन जाएंगे!  

प्रदीप नाम के एक यूज़र ने डिलीटेड मेसेज पर कहा,

'ये कुछ ऐसा था, "वापस आने की जरूरत नहीं है. आपको जितना वक्त चाहिए, ले लीजिए"

Mr. Paradox ने पूरे जज़्बात ही बदल दिए. लिखा,

‘नहीं नहीं, वो मेसेज था... ’मैं मज़ाक कर रही हूं. जल्दी वो रिपोर्ट भेजो.''

कुछ लोगों ने मैनेजर पूजा की तारीफ भी की.

Perikri नाम की यूज़र ने एक शानदार ट्रिक भी बताई. वो लेते हुए जाइए. उन्होंने सलाह दी,

'उस वक्त छुट्टी मांगो, जब आपको पता हो कि आपका बॉस पार्टी कर रहा है या उसने शराब पी रखी हो.'

शैडो लर्कर नाम के यूजर ने लिखा,

"बढ़िया है, लेकिन मैनेजर के उन डिलीट किए मेसेज को भी देख लो, शक हो रहा है."

थोसुफ जिया नाम के यूजर ने लिखा,

"अरे उन डिलिटेड मेसेजिज में क्या था?"

गणेश जोशी ने मजाक में लिखा,

"डिलिटेड मेसेज:
आपको नौकरी से निकाला जाता है.
वापस आने की जरूरत नहीं.

लेकिन मजाक नहीं, समझने वाले मैनेजर होना किस्मत की बात है."

इस चैट के बाद पूजा के लिए आपके पास कोई मेसेज है? कॉमेंट कर बताइए.

ये भी पढ़ें - 'रोती मां को बहू-बेटा जबरन वृद्धाश्रम भेज रहे हैं', वायरल वीडियो का सच ये निकला!

वीडियो: रोहित और विराट की वायरल फोटो ने फ़ैन्स का दिन बना दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement