The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • will Ajay Devgn donate Tanhaji first day collection for Ayodhya Ram Mandir

क्या तान्हाजी की पहले दिन की कमाई राम मंदिर के लिए दान करेंगे अजय देवगन?

तान्हाजी ने रिलीज वाले दिन 15 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
अजय देवगन 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' के साथ बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हुए हैं.
pic
नेहा
14 जनवरी 2020 (Updated: 14 जनवरी 2020, 03:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया. यहां जानकारियों से ज्यादा तेज़ी से अफवाहें फैलती हैं. ऐसी ही एक अफवाह अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' के बारे में फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अजय देवगन फिल्म 'तान्हाजी' की पहले दिन की कमाई दान करेंगे. कहां? अयोध्या वाले राम मंदिर के लिए.

तान्हाजी 10 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 15.10 करोड़ कमाए थे. पहले वीकेंड में फिल्म 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

दान वाली ये अफवाह 'अखिल भारतीय आंजना पटेल युवा संगठन आईटी टीम' नाम के हैंडल से शेयर की गई है. ऐसे ही कुछेक हैंडल ने यही अफवाह शेयर की है. लेकिन ये बात पूरी तरह से फर्जी साबित हो रही है. क्योंकि इसके साथ कोई आधिकारिक या विश्वसनीय सोर्स नहीं दिया गया है. न ही अजय देवगन और न फिल्म के किसी और सोर्स ने इसकी पुष्टि की है. अजय ने अपने हैंडल से भी ऐसी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. उन्होंने 14 जनवरी के अपने लास्ट ट्वीट में यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.

उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से भी दान मिलने जैसी ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है. गूगल करने पर भी ऐसी कोई जानकारी निकलकर नहीं आ रही है.

अजय देवगन ने 2018 में आई फिल्म 'टोटल धमाल' की कमाई के 50 लाख पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को दान किए थे. इससे पहले 2011 में उन्होंने स्कूलों के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे. लेकिन फिलहाल उनके नाम पर सिर्फ झूठ फैलाया जा रहा है.


Video : मनोज तिवारी बोले, दीपिका को गलत जानकारी देकर वहां ले जाया गया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement