क्या तान्हाजी की पहले दिन की कमाई राम मंदिर के लिए दान करेंगे अजय देवगन?
तान्हाजी ने रिलीज वाले दिन 15 करोड़ 10 लाख रुपये कमाए हैं.

सोशल मीडिया. यहां जानकारियों से ज्यादा तेज़ी से अफवाहें फैलती हैं. ऐसी ही एक अफवाह अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' के बारे में फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अजय देवगन फिल्म 'तान्हाजी' की पहले दिन की कमाई दान करेंगे. कहां? अयोध्या वाले राम मंदिर के लिए.
तान्हाजी 10 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 15.10 करोड़ कमाए थे. पहले वीकेंड में फिल्म 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
दान वाली ये अफवाह 'अखिल भारतीय आंजना पटेल युवा संगठन आईटी टीम' नाम के हैंडल से शेयर की गई है. ऐसे ही कुछेक हैंडल ने यही अफवाह शेयर की है.#Tanhaji has a heroic weekend... Footfalls, occupancy, numbers multiply on Day 2 and 3... Sets BO on 🔥🔥🔥 on Day 3... #Maharashtra is exceptional... Other circuits witness big turnaround on Day 2 and 3... Fri 15.10 cr, Sat 20.57 cr, Sun 26.08 cr. Total: ₹ 61.75 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2020
#अजय देवगन #तानाजी फिल्म की पहली कमाई #राममंदिर के लिए दान करने की घोषणा की, आपको पूरे देश की तरफ से अभिनंदन।#जय_श्री_राम pic.twitter.com/KilaPlkYjv — अखिल भारतीय आँजना पटेल युवा संगठन आईटी टीम (@aanjna111) January 13, 2020
फ़िल्म "तानाजी" की पहले दिन की कमाई #राममंदिर के लिए दिया इस देशभक्त ने। pic.twitter.com/rMI9vuvLLO — सन्तोष द्विवेदी #मैं_भी_सावरकर (@santosh_real1) January 13, 2020
लेकिन ये बात पूरी तरह से फर्जी साबित हो रही है. क्योंकि इसके साथ कोई आधिकारिक या विश्वसनीय सोर्स नहीं दिया गया है. न ही अजय देवगन और न फिल्म के किसी और सोर्स ने इसकी पुष्टि की है. अजय ने अपने हैंडल से भी ऐसी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. उन्होंने 14 जनवरी के अपने लास्ट ट्वीट में यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.ब्रेकिंग न्यूज़ तानाजी मूवी के पहले दिन की कमाई अजय देवगन #राममंदिर के लिए देंगे। इसके लिए कितने लोग अजय देवगन को सल्यूट करते हैं? 🙏🙏
— बाबा ब्लादिमीर पुतिन नाथ (कानपुर वाले)🇸🇮🇮🇳 (@patelshubham999) January 11, 2020
Thank you Shri Yogi Adityanathji for making #TanhajiTheUnsungWarrior Tax-Free in Uttar Pradesh. I would also be delighted Sir if you watched our film 🙏@myogiadityanath #TanhajiUnitesIndia — Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 14, 2020
उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से भी दान मिलने जैसी ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है. गूगल करने पर भी ऐसी कोई जानकारी निकलकर नहीं आ रही है.
अजय देवगन ने 2018 में आई फिल्म 'टोटल धमाल' की कमाई के 50 लाख पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को दान किए थे. इससे पहले 2011 में उन्होंने स्कूलों के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे. लेकिन फिलहाल उनके नाम पर सिर्फ झूठ फैलाया जा रहा है.
Video : मनोज तिवारी बोले, दीपिका को गलत जानकारी देकर वहां ले जाया गया