The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Who is this Ajju Bhai, who is ...

Youtube की ट्रेंडिंग टॉपिक लिस्ट में आया अज्जू भाई का नाम, कौन हैं ये भाईसाहब?

Youtube ने इस साल की Trending Topics की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पॉपुलर गेमर Ajju Bhai का नाम भी है. आइये जानते हैं'अज्जू भाई' की पूरी कहानी.

Advertisement
Who is this Ajju Bhai, who is being discussed a lot in the trending topic list of YouTube?
अज्जू भाई एक यूट्यूबर और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. (फोटो साभार: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
6 दिसंबर 2024 (Published: 03:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूब ने इस साल की ट्रेंडिंग टॉपिक्स (Youtube Trending Topics) की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में ऐसे कई टॉपिक्स और नाम हैं, जो पूरे साल सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे. इनमें से कई को आपने भी यूट्यूब पर सर्च करके जरूर देखा होगा. जैसे- ‘दिलजीत दोसांझ’ और ‘मोये-मोये’. लेकिन इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. ये नाम है-'अज्जू भाई' (Ajju Bhai). ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोग इस नाम से जरूर वाकिफ होंगे. खासकर फ्री फायर (Free Fire) खेलने वाले लोग. ये गेम काफी पॉपुलर है. लेकिन अगर आपने अभी तक ये नाम नहीं सुना तो हम आपको बताएंगे कि आखिर ये अज्जू भाई हैं कौन?

ऑनलाइन गेम से मिली पहचान

दरअसल, सिंगापुर की गेमिंग कंपनी गरिना (Garena) ने 2017 में एक ऑनलाइन गेम डेपलेप किया. जिसका नाम Free Fire रखा. लॉकडाउन के वक्त इस गेम ने इंडिया में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. खेलने के साथ-साथ इंडिया में इस वक्त Free Fire  को लेकर काफी कंटेंट भी क्रिएट किया जा रहा है. इनमें कई जाने-माने कंटेंट क्रिएटर्स हैं. ये क्रिएटर्स सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस गेम्स से जुड़े वीडियो अपलोड करते हैं. जिसे लोग या यूं कहे कि गेमर्स काफी पसंद भी करते हैं.

Ajju bhai
इंस्टा पर अज्जू भाई के 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं (फोटो: totalgaming_official)

ऐसे ही एक गेमर और कॉन्टेंट क्रिएटर का नाम है- अजय. जिसे इनके दोस्त ‘अज्जू’ कहते हैं. अजय ने 2018 में एक यूट्यूब चैनल बनाया. जिसका नाम रखा- ‘Total Gaming’. तब से लेकर खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपने चैनल पर कुल 521 वीडियो अपलोड किए हैं. 43.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ ‘अज्जू भाई’ इस वक्त भारत के सबसे पॉपुलर कॉन्टेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. इतना ही नहीं, अज्जू भाई के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके चैनल पर गेमप्ले, इवेंट्स और चैलेंजेस से रिलेटेड वीडियो अपलोड किए जाते हैं. चैलेंज मतलब जैसे गेम में किसी को चैलेंज कर दिया. ये वीडियोज फ्री फायर खेलने वाले गेमर्स को खूब पसंद आते हैं. 

ये भी पढ़ें: गेमिंग में करियर बनाने के लिए करें ये कोर्स

ये बड़े नाम भी हैं शामिल

अज्जू भाई के अलावा यूट्यूब की ट्रेंडिंग टॉपिक्स की लिस्ट में और कौन-कौन से टॉपिक्स और शख्स शामिल हैं? आइए जानते हैं-

- ICC Men's T20 World Cup
- 2024 Indian Premier League
- moye moye
- Lok Sabha elections in India 2024
- Ratan Naval Tata
- Anant Ambani
- Kalki 2898 AD
- Diljit Dosanjh
- Olympic Games Paris 2024

हालांकि, यूट्यूब ने ये लिस्ट जारी करते हुए एक नोट भी लिखा है. जिसमें बताया गया है कि ये रैंक्ड लिस्ट (ranked list) नहीं है.

वीडियो: भारत के टॉप ऑनलाइन गेमर्स से क्यों मिले पीएम मोदी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement